शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

अगर आप बेहतर डांसर बनना चाहते हैं तो....


बेहतर डांसर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें। जिसमें पहला है सही शिक्षक की तलाश ....अब आप कहेंगे कि सही शिक्षक कैसे ढूंढे???
       तो जवाब है कि आप क्लास join करें और लम्बे समय तक कोई सुधार न हो means posture, steps and technique. तब आपको दुसरे शिक्षक की जरूरत होगी।
इसके बाद जरूरत होगी daily exercise की जिससे आपका शरीर flexible होगा जो कि dance के लिए महत्वपूर्ण है ....सब्जी में नमक की तरह।
अंत में सबसे important है regular practice. जब आप नया step सिख लें तो उसे पुरे feel के साथ सही posture follow करते हुए practice करे।
शुरुआत slow practice से करें बाद में fast practice करें गाने के beat के similar करे । नये-नये steps के challenge स्वीकार करें और धैर्य रखें। :)